BCCI Action On Gautam Gambhir PA: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 सूत्रीय दिशानिर्देश जारी किए थे. जिसका मकसद अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देना था. इन नियमों का चैंपियंस ट्रॉफी में सख्ती से पालन किया जाएगा. बहरहाल, इससे पहले BCCI ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आधिकारिक दस्तावेज़ भेजकर इसका पालन अनिवार्य कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि BCCI अपने दिशानिर्देश को लेकर काफी गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के निजी सहायक को खिलाड़ियों वाले होटल में एंट्री नहीं मिलेगी.

Continues below advertisement

गौतम गंभीर के निजी सहायक से बीसीसीआई नाराज!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर के निजी सहायक BCCI अधिकारियों की नाराजगी का कारण बन चुके हैं. यह वाक्या ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय हुआ. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का निजी सचिव, जो नियमित रूप से टीम होटल में रहता देखा जाता था, अब एक अलग होटल में रह रहा है. हालांकि, इस रिपोर्ट में गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन उनके अलावा किसी भी भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ निजी सहायक टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में हर महत्वपूर्ण टीम मीटिंग में गौतम गंभीर के निजी सहायक की मौजूदगी होती थी, जिससे BCCI अधिकारी नाराज हो गए.

Continues below advertisement

पिछले दिनों एक नाराज BCCI अधिकारी ने PTI से कहा था कि गौतम गंभीर का निजी सहायक राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए निर्धारित कार में क्यों बैठा था? इसके अलावा वे कार में किसी अनजान तीसरे व्यक्ति के साथ निजी बातें भी नहीं कर सकते। उसे एडिलेड में BCCI के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में जगह क्यों मिली थी? साथ ही उस संबंधित अधिकारी ने उस व्यक्ति के केवल खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए निर्धारित नाश्ते के क्षेत्र में मौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: 22 मार्च से सीजन की शुरूआत, पहले मुकाबले में KKR-RCB की भिड़त, जानें कब जारी होगा पूरा शेड्यूल

भारत कुछ भी नहीं... टीम में खुद अपनी जगह बना नहीं पाए, लेकिन कर रहे बड़ी-बड़ी बातें, पूर्व पाक कप्तान का हाल