WPL 2026 Auction: खत्म हुआ विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन, जानिए हर खिलाड़ी का प्राइस; कौन बिका और कौन रहा अनसोल्ड

WPL 2026 Auction Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में दीप्ति शर्मा सबसे महंगी प्लेयर बनी. उन्हें यूपी ने वापस अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया. अमेलिया केर को 3 करोड़ में MI ने खरीदा.

Advertisement

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Nov 2025 08:56 PM

बैकग्राउंड

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन खत्म हो गया है. इस ऑक्शन में सबसे महंगी दीप्ति शर्मा बिकी, जो मार्की प्लेयर्स लिस्ट में थी. वह वापस यूपी वॉरियर्स में शामिल...More

WPL 2026 Auction Live Update: अयुषी सोनी को GG ने खरीदा

अयुषी सोनी को गुजरात जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा. इसी के साथ WPL Auction 2026 खत्म हो गया है.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.