Richa Ghosh Emotional Video, WPL 2024: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग में रविवार (10 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 1 रन से मुकाबला जीता, जब बैंगलोर को आखिरी गेंद पर 2 रनों की दरकार थी. आरसीबी के लिए शानदार पारी खेल रहीं ऋचा घोष आखिरी गेंद पर रन आउट हो गईं, जिसके बाद वह अपने जज्बात को काबू नहीं कर सकीं और मैदान पर ही उनकी आंखों से आंसू छलक आए. ऋचा को इस हाल में देख विरोधी खिलाड़ियों का भी दिल पसीज गया. 


आरसीबी की विकेटकीपर बैटर की इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रनआउट होने के बाद ऋचा घोष मैदान पर ही बैठ जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक आते हैं. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी आती हैं और ऋचा को उठाती हैं और हौसला देती हैं. फिर जल्दी से आरसीबी की खिलाड़ी भागकर आती हैं और ऋचा को हौसला देते हुए मैदान से बाहर ले जाती हैं.


इस बीच दूसरे एंड पर मौजूद श्रेयंका पाटिल की आंखें भी आंसू से नम होती हैं. ऋचा ने 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्य से वह टीम को जीत की लाइन के पार नहीं ले जा सकीं.






मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स की जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, "मुझे ऋचा के लिए एहसास है. मैंने उससे कहा कि यह तुम्हे फ्यूचर में मदद करेगा. शायद वह वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए विनिंग रन बनाए और हमें ट्रॉफी जिताने में मदद करें."


ऐसा रहा मुकाबले का हाल 


मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 181/5 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऐलिस कैप्सी ने 32 गेंदों में 8 चौके लगाकर 48 रन स्कोर किए. इस दौरान आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट झटके. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी 1 रन से चूक गई और मुकाबला गंवा दिया.  


 


ये भी पढे़ं...


Cricket: 2 जुड़वां क्रिकेटर देखने में हूबहू एक जैसे, पहचान करने में चकरा गए थे रिकी पॉन्टिंग