Womens Premier League Shedule: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है. वीमेंस प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा. इसकी शुरूआत 4 मार्च से होगी, जबकि 26 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमें खेलेंगी. इसके अलावा पहले सीजन के सारे मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पटेल स्टेडियम में होंगे.


मुंबई में 13 फरवरी को होगा ऑक्शन


वहीं, इससे पहले ऑक्शन का आयोजन मुंबई में किया जाएगा. वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को होना है. इसके लिए तकरीबन 1500 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन ऑक्शन में अधिकतम 90 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है. जबकि वीमेंस प्रीमियर लीग टीमें में कम से कम 15 खिलाड़ी होने चाहिए. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी हो सकते हैं.


टी20 वर्ल्ड कप के बाद वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन


बहरहाल, वीमेंट टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में 26 फरवरी को खेला जाएगा. इस बार वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में हो रहा है. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग खेला जाएगा. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है. वीमेंस प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा. इसकी शुरूआत 4 मार्च से होगी, जबकि 26 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनियाभर की दिग्गज वीमेंस क्रिकेटर मैदान पर नजर आएंगी. जबकि वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में होना है. इसके लिए तकरीबन सारी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.


ये भी पढ़ें-


Shivnarine Chanderpaul के बेटे तेजनारायण का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पिता के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने


Border-Gavaskar Trophy: क्या किंग कोहली के मुश्किल खड़ी करेंगे नाथन लायन? टेस्ट में आमने-सामने ऐसे हैं आंकड़े