IND vs AUS Test, Virat Kohli vs Nathan Lyon: भारतीय टीम 2023 की पहली टेस्ट सीरीज़ के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है. टीम इंडिया यह सीरीज़ घरेलू सरज़मीं पर खेलेगी. सीरीज़ का आगाज़ 9 फरवरी से नागपुर में होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. भारत में खेली जाने वाली इस सीरीज़ में स्पिन गेंदबाज़ अहम किरदार अदा करेंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) भारतीय टीम के लिए मुश्किल बन सकते हैं. आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने कैसे हैं नाथन लायन के आंकड़े. 


कोहली ने लायन के उपर बनाए हैं कितने रन?


टेस्ट क्रिकेट में नाथन लायन ने विराट कोहली को अब तक कुल 782 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें कोहली ने 58.6 की औसत और 52.4 के स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं. इस दौरान लायन ने कोहली को कुल 514 डॉट गेंदें फेंकी हैं. मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में कोहली का लायन के खिलाफ सबसे अच्छा एवरेज है. 


कोहली ने लायन को जड़ी हैं कितनी बाउंड्री?


कोहली टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नाथन लायन को कुल 36 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. 


लायन ने कितनी बार कोहली को किया आउट?


टेस्ट में अब तक नाथन लायन ने विराट कोहली को 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है. इसमें लायन ने कोहली को 2013 में 3 बार, 2104 में 1 बार, 2017 में 1 बार और 2018 में 2 बार आउट किया है. ऐसे में इस बार खेली जाने वाली सीरीज़ में दोनों के बीच शानदार बैटल देखने को मिलेगा. 


ऐसा है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का शेड्यूल


पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी तक विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में.
दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में.
तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में.
चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में.


 


ये भी पढ़ें...


VIDEO: जिमी नीशम ने हवा में लंबी छलांग लगाकर पकड़ा हैरानी भरा कैच! वीडियो देख उड़ जाएंगे होश