Memes on RCB: WPL 2023 में RCB अपना चौथा मैच भी हार गई. शुक्रवार (10 मार्च) रात को खेले गए मुकाबले में उसे 10 विकेट से एकतरफा शिकस्त मिली. इस मैच में RCB पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 138 रन पर ऑलआउट हो गई, जवाब में यूपी वारियर्ज ने बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया. RCB फिलहाल 5 टीमों की इस लीग में सबसे आखिरी पायदान पर है और वो एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे अब तक एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. RCB के इस हाल पर अब खूब मीम्स बन रहे हैं.


IPL में भी RCB की टीम कभी चैंपियन नहीं बन पाई है. WPL के पहले सीजन में तो RCB का बहुत ही बुरा हाल है. ऐसे में फैंस RCB की महिला टीम को पुरुष टीम से भी घटिया बता रहे हैं. WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी और RCB कप्तान स्मृति मंधाना की भी खूब ट्रोलिंग हो रही हैं. बता दें कि अब तक हुए चारों मैचों में मंधाना की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही है. देखें टॉप मीम्स...






































यह भी पढ़ें...


फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स के कारण खतरे में है इंटरनेशनल क्रिकेट? जानें MCC ने क्यों की इसे बचाने की अपील