Women IPL: टाटा डब्लूपीएल यानी वूमेन्स प्रीमियर लीग 2023 का सातवां मैच दिल्ली और मुंबई के बीच में खेला गया. इस मैच में दिल्ली को 8 विकेट से एक बुरी हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके एक खिलाड़ी ने फ्लिडिंग के दौरान एक ऐसा कैच लिया, जो शायद टूर्नामेंट के सबसे अच्छे कैचों में से एक हो सकता है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने मुंबई इंडियंस की ओपनर बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को आउट करने के लिए एक बेहतरीन कैच लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए हम आपको वो वीडियो दिखाने से पहले जेमिमा के उस कैच के बारे में बताते हैं.


दरअसल, दूसरी पारी के 12वें ओवर में एलिस कैप्शी गेंदबाजी कर रहीं थी और हेली मैथ्यूज क्रीज पर बल्लेबाजी कर रही थी. मैथ्यूज ने हवा में एक शॉट मारा, जो ज्यादा दूर नहीं लगा. वह शॉट सिर्फ 30 गज के घेरे से थोड़ा बाहर गया था, लेकिन लॉन्ग ऑफ की बाउंड्री लाइन पर खड़ी जेमिमा दौड़ती हुई आई और आगे की तरफ डाइव मारते हुए कैच पकड़ लिया और हेली मैथ्यूज को पवेलियन वापस जाना पड़ा. 


जेमिमा के इस शानदार कैच का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर फैन्स में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए अब हम दिल्ली और मुंबई के बीच हुए इस मैच की बात करते हैं.



दिल्ली ने सिर्फ 24 रनों में गंवाए 6 विकेट


मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने पहले 3 विकेट सिर्फ 31 रनों पर गंवा दिए. हालांकि उसके बाद कप्तान मैग लैनिंग और जेमिमा रॉड्रिग्स के बीच 50 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन उसके बाद दिल्ली की टीम ने अगले 24 रनों में 6 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 18 ओवर में महज 105 रनों पर ऑल आउट हो गई. 


इतने कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए शुरुआत काफी अच्छी रही. उनके ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को आधा खत्म ही कर दिया था. मुंबई ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ मुंबई इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच जीत चुकी है और वो एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे अभी तक कोई टीम हरा नहीं पाई है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 4th Test, KS Bharat: केएस भरत ने ड्रॉप किया एक आसान कैच, फैन्स ने ट्विटर पर किया ट्रोल और ऋषभ पंत को किया याद