Issy Wong First Hattrick on WPL 2023, Video Viral: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन हो रहा है. इसका एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच गया. इसमें मुंबई की गेंदबाज ईसी वोंग ने लगातार तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली है. इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में यूपी की टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई. यूपी को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा.  


वोंग ने ली वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक
मुकाबले में मुंबई के लिए वोंग ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 4 विकेट झटके. इन चार विकटों में उनकी हैट्रिक भी शामिल रही. वोंग महिला प्रीमियर में पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. उनसे पहले यह कारनाम अभी तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है. वहीं अब उनके हैट्रिक वाडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस वोंग के इस हैट्रिक विकेट को देख उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.     



इससे पहले मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए. नेट साइवर ने टीम के लिए घातक बैटिंग की. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 72 रन बनाए. साइवर ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. पूजा वस्त्राकर ने अंत में बैटिंग करके महफिल लूट ली. उन्होंने महज 4 गेंदों में नाबाद 11 रन बना डाले. पूजा ने एक चौका और एक छ्क्का लगाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर महज 14 रन बनाकर आउट हुईं. हीली मैथ्यूज ने 26 रनों की पारी खेली. वहीं इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी. यूपी की ओर से किरण नवगिरे ने सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


PAK vs AFG: पहले T20I में पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, 6 विकेट से चटाई धूल