UPW-W vs DC-W, Full Match Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का आखिरी लीग मुकाबला कई मायनों में काफी अहम साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस महिला के 12 अंक प्वाइंट्स टेबल पर हो गए हैं लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम पहला स्थान लेने में कामयाब रहीं.


इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 139 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 17.5 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रनों की तेज साझेदारी की. इसके बाद शेफाली 21 जबकि कप्तान लैनिंग 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं वहीं जेमिमा भी सिर्फ 3 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.


70 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी को मरिजाने केप और एलिस केप्सी ने संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया. दोनों के बीच में चौथे विकेट के लिए 60 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. एलिस केप्सी और मरिजाने केप के बल्ले से 34-34 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. यूपी की तरफ से गेंदबाजी में शाबनीम इस्माइल ने 2 विकेट हासिल किए.


एलिस केप्सी और राधा यादव ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल


दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यूपी की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान एलिसा हीली और श्वेता सहरावत के बीच में पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी देखने को मिली. शुरुआती 6 ओवरों में यूपी की टीम सिर्फ 38 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.


63 के स्कोर पर कप्तान हीली का विकेट गंवाने के बाद यूपी की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही जिससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो सकी. ताहलिया मैक्ग्रा ने जरूर 32 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 138 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में एलिस केप्सी ने 3 जबकि राधा यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd ODI: जानिए कैसे निर्णायक मुकाबले में रवींद्र जडेजा का ‘मैन ऑफ द मैच’ भारत को जिता सकता है सीरीज़, जानें आंकड़ा