IND vs AUS 3rd ODI, Ravindra Jadeja: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेले रही है. सीरीज़ में दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 जीत अपने नाम कर सीरीज़ बराबर कर ली है. वहीं अब, सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च, बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रवींद्र जडेजा का ‘मैन ऑफ द मैच’ काफी निर्णायक साबित हो सकता है. जडेजा का ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतना मतलब टीम इंडिया के मैच जीतने के बराबर होगा. आइए जानते हैं हम ऐसे क्यों कहे रहे हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ जडेजा ने जीता है ‘मैन ऑफ द मैच’


टीम इंडिया ने 2023 में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की है और एक मैच गंवाया. वहीं एक मैच ड्रॉ (टेस्ट) पर खत्म हुआ है. भारत के लिए तीनों ही जीत में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे.



  • नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जडेजा गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी में 70 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया था. 

  • इसके बाद, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा एक बार फिर चमके. इस बार उन्होंने गेंदबाज़ी में 10 विकेट और एक पारी में बल्लेबाज़ी कर 26 रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. 

  • वहीं, वनडे सीरीज़ से के पहले मैच में पहले गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए और बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 45 रनों की पारी खेली थी. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया था. 


निर्णायक मुकाबले में जडेजा का ‘मैन ऑफ द मैच’ होगा फायदेमंद


जडेजा के इन आंकडों को देख यही उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में उनका ‘मैन ऑफ द मैच’ टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आखिरी वनडे में मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज़ अपने नाम कर लेगी. गौरतलब है कि भारतीय टीम 2023 में अब तक कोई सीरीज़ नहीं हारी है. 


 


ये भी पढ़ें...


Ravi Shastri On Rahul Dravid: ‘मेरे कार्यकाल में हम 2 एशिया कप जीते, किसी को याद नहीं...’ द्रविड़ पर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात