ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड ने हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को मात दी है. न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने का फायदा इंग्लैंड को आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ है. इंग्लैंड की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि न्यूजीलैंड आठवें पायदान पर खिसक गई है.


नए कप्तान और कोच के साथ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने 296 रन का लक्ष्य महज तीन विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड अब 28.29 की विन परसेंटज के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है.


वहीं पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड की स्थिति बेहद खराब नज़र आ रही है. न्यूजीलैंड की टीम 25.93 की विन परसेंटेज के साथ आठवें पायदान पर है. न्यूजीलैंड के लिए अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाना बेहद ही मुश्किल होगा.  


टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की विन परसेंटेज 75 है. दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसका विन परसेंटेज 71.43 है. टीम इंडिया भी फाइनल में जगह बनाने की रेस में बनी हुई है. इंडिया का विन परसेंटेज 58.33 है.


श्रीलंका 55.56 की विन परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम 52.38 की विन परसेंटेज के साथ पांचवें पायदान पर है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम 50 की विन परसेंटेज के साथ छठे स्थान पर है. बांग्लादेश 14.81 की विन परसेंटेज के साथ नौवें पायदान पर है.


T20 World Cup के लिए विराट कोहली को नहीं मिलनी चाहिए टीम इंडिया में जगह, सहवाग ने किया ऐसा दावा