ICC World Test Championship: भारत ने बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पटखनी दी. इस जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की एंट्री की दौड़ में शामिल है. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए कंगारू टीम के खिलाफ सभी मुकाबलों में जीत जरूरी है. नहीं तो भारत को साउथ अफ्रीका कड़ी टक्कर दे रहा है. अगर मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत जाती है या ड्रॉ करा लेती है तो टीम इंडिया की मुसीबत और बढ़ जाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट्स कैसे मिलते हैं और नया सिस्टम कैसे काम करता है?


क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 9 टीमों का ग्लोबल टूर्नामेंट है, जिसका फाइनल दो साल बाद खेला जाता है. इस दौरान सभी टीमों को तीन सीरीज घर पर और इतनी ही सीरीज विदेश में खेलनी होती हैं. टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार 2019-21 में हुई थी. यह इस प्रतियोगिता का पहला चक्र था जिसका फाइनल न्यूजीलैंड ने जीता था.


इसके बाद 2021-23 के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चक्र है, जिसके फाइनल में जाने के लिए कई टीमों के बीच घमासान जारी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश को मिलाकर 9 टीमें शामिल हैं. 


नया सिस्टम कैसे करता है काम?


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों को अंक कैसे मिलते हैं आइए उसका पूरा गणित समझते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक टेस्ट जीतने पर टीम को 12 अंक दिए जाते हैं. अगर दोनों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहता है तो टीम को 4 अंक दिए जाएंगे. जबकि टाई होने पर टीम को 6 अंक दिए जाने का प्रावधान है. जब आईसीसी टेबल पॉइंट्स पर टीमों की रैंकिंग तैयार की जाती है तो इसका फैसला टोटल पॉइंट्स से नहीं होता है. रैंकिंग के लिए परसेंटेज प़ॉइंट कैलकुलेट किए जाते हैं. जैसे वर्तमान में भारत के टोटल 99 पॉइंट्स हैं लेकिन उसके परसेंटेज पॉइंट्स 58.93 फीसदी हैं.  


WTC रैंकिंग में भारत की स्थिति


मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल पॉइंट्स में दूसरे नंबर पर है. भारत के 58.93 पॉइंट्स हैं. टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत से फायदा हुआ. अब टीम इंडिया को फाइनल में एंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में सभी मैचों में हराना होगा. अगर भारत ऐसा करने में सफल रहा तो वह लगातार दूसरे बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय है. ऑस्ट्रेलिया के 76.92 अंक हैं और वह पहले स्थान पर काबिज है. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से भारत को चुनौती मिल रही है. साउथ अफ्रीका 54.55 अंकों के साथ तीसरे जबकि श्रीलंका 53.33 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. 


यह भी पढ़ें:


PAK vs NZ: पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, 145 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


AUS Vs SA: 17.50 करोड़ में बिकने के बाद ग्रीन ने बिखेरा जलवा, पहली बार हासिल किए 5 विकेट