SL vs SA Legends: श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, फाइनल में इंडिया से होगी टक्कर

Road Safety Series 2021, SL vs SA Legends: श्रीलंका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका का दांव काम कर गया और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स 20 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. श्रीलंका लेजेंड्स ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Mar 2021 10:26 PM
श्रीलंका लेजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में पहुंच गया है. इंडिया लेजेंड्स पहले ही वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंच चुका है. रविवार को इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
श्रीलंका लेजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में पहुंच गया है. इंडिया लेजेंड्स पहले ही वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंच चुका है. रविवार को इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने श्रीलंका के सामने 126 रन की चुनौती रखी थी. श्रीलंका लेजेंड्स ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. थरंगा 37 रन बनाकर नॉकआउट रहे जबकि जयासिंघे 47 रन बनाकर नाबाद रहे.
श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर 100 के पार हो गया है. श्रीलंका लेजेंड्स ने 14.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. थंरगा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. जयसिंघे सिर्फ 15 गेंद में 32 रन बना चुके हैं.
श्रीलंका लेजेंड्स मजबूत स्थिति में नज़र आ रहा है. श्रीलंका लेजेंड्स ने 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. थरंगा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका लेजेंड्स को जीत के लिए 7 ओवर में 42 रन चाहिए और उसके हाथ में 8 विकेट है.
दिलशान का विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की पारी संभलती हुई नज़र आ रही है. जयसूर्या और थरंगा के बीच 17 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. श्रीलंका पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाने में कामयाब रहा है. जयसूर्या 10 और थरंगा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 14 ओवर में 88 रन की जरूरत है.
दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को बड़ी कामयाबी मिली है. अच्छे फॉर्म में चल रहे दिलशान 18 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट गंवाया है. तीन ओवर के बाद श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है. एंटिनी ने टीम को पहली सफलता दिलाई.
श्रीलंका लेजेंड्स के ओपनर जयसूर्या और दिलशान क्रीज पर आ चुके हैं. एंटिनी दक्षिण अफ्रीका की ओर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. एंटिनी के पहले ओवर से पांच रन आए. दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने दूसरा ओवर क्रुगर को दिया है.
श्रीलंका लेजेंड्स के ओपनर जयसूर्या और दिलशान क्रीज पर आ चुके हैं. एंटिनी दक्षिण अफ्रीका की ओर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. एंटिनी के पहले ओवर से पांच रन आए. दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने दूसरा ओवर क्रुगर को दिया है.
श्रीलंका लेजेंड्स की गेंदबाजी काफी अच्छी रही. श्रीलंका के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 125 रन पर ही रोक दिया है. वान विक ने 53 रन की पारी खेली. कुलासेकरा ने कमाल की गेंदबाजी करते हए 25 रन देकर पांच विकेट लिए. श्रीलंका अगर इस लक्ष्य को पाने में कामयाब हो जाता है तो वह रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स को टक्कर देगा.
17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 107 रन है. कैंप और टेलीमाकस क्रीज पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों से दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को आखिरी तीन ओवर में बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदें हैं.
दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स की पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए हैं. विक 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. ब्रुइन चार रन बनाकर खेल रहे हैं. जयसूर्या 16 ओवर लेकर आए हैं.
वान विक की फिफ्टी पूरी हो गई है. वान विक ने 42 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 13.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन है. दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के बल्लेबाज अब तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का एक और विकेट गिर गया है. 80 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने तीसरा विकेट गंवाया है. वान विक 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान जोंटी रोड्स ने निराश किया और वह सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.
अल्वीरो पीटरसन और मोर्ने वान विक की जोड़ी मैदान पर है. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. पीटरसन 27 और वान विक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन है.
अल्वीरो पीटरसन और मोर्ने वान विक की जोड़ी मैदान पर है. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. पीटरसन 27 और वान विक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन है.
श्रीलंका लेजेंड्स का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही है. 6.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. श्रीलंका लेजेंड्स अभी तक सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहा है.

बैकग्राउंड

Road Safety Series 2021, SL vs SA Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका लेजेंड्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच के विजेता की टक्कर फाइनल में इंडिया लेजेंड्स के साथ होगी. इंडिया लेजेंड्स पहले ही वेस्टइंडीज लेजेंड्स को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है. फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है.


श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रीलंका को इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और बाकी सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है.  तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी में खेल रही यह टीम कागज पर द. अफ्रीका से काफी मजबूत है. खुद कप्तान दिलशान ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है. वह बल्ले और गेंद के साथ शानदार फॉर्म में हैं.


दिलशान टूर्नामेंट में सबसे अधिक 232 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. दिलशान ने गेंद के साथ भी कमाल दिखाते हुए अब तक 12 विकेट हासिल किए हैं. 


दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका उतनी खतरनाक नहीं है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उसने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखते हुए श्रीलंका किसी भी हाल में उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.