World Cup Super League Points Table: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया, लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. दरअसल, इस साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाइंग रेस में साउथ अफ्रीकी टीम को श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिल रही है.


क्या कहते हैं आंकड़े?


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग में मेजबान भारत समेत टॉप 8 टीमें ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर जाएंगी. जबकि बाकी टीमों को पांच एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाई राउंड खेलना होगा. इससे बचने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच जीतने थे, लेकिन मेजबान टीम ऐसा करने में नाकाम रही. अब साउथ अफ्रीका इस प्वॉइंट्स टेबल में 19 मैचों में सात जीत, 10 हार और 2 ड्रॉ के चलते 78 प्वॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है. इसके अलावा श्रीलंका की टीम 21 मैचों में सात जीत 12 हार और दो ड्रॉ के बाद 77 प्वॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है.


वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका कहां है?


वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम 8वें नंबर पर काबिज है. वेस्टइंडीज टीम के 24 मैचों में 88 प्वॉइंट्स है. बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में हार के बाद साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफाई करने से चूक गई है. इसके अलावा स्लो ओवर रेट के चलते एक प्वॉइंट्स का गवांना पड़ा है. जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर खिसक गई है.


ये भी पढ़ें-


Jasprit Bumrah: 'अगर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं तो..' बुमराह पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान


Ramiz Raja: शान मसूद को खिलाने के लिए पाक कप्तान और कोच पर बनाया गया दबाव, रमीज राजा का चौंकाने वाला खुलासा