India 2023 ODI World Cup Squad: 5 अक्टूबर से देश में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तय हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है. एशिया कप के लिए जो 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है, इसमें से तीन खिलाड़ियों का पत्ता कटा है. 


इन तीन खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह 


एशिया कप के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम के तीन खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है. 


पूरी तरह से फिट हुए केएल राहुल 


BCCI की मेडिकल टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है. वह जल्द ही श्रीलंका में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड कप खेलना का उनका रास्ता भी साफ हो गया है. 


इन 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया 


वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में सात बल्लेबाजों को चुना गया है. इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन शामिल हैं. वहीं टीम में तीन ऑलराउंडर, एक मुख्य स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को जगह मिली है. इसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. 


2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. 


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन की धमाकेदार पारी के बाद क्या अब केएल राहुल की वापसी होगी?