Afghanistan Semi Final Chances: 2023 वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी को हैरान कर दिया है. 2019 विश्व कप में सभी मैच हारने वाली अगानिस्तान ने इस बार अब तक तीन उलटफेर किए हैं. सोमवार को अफगान टीम ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा पेश कर दिया. अगानिस्तान के इस धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को 2003 विश्व कप की याद आ गई. 


दरअसल, 2003 वर्ल्ड कप में भी एक छोटी टीम सभी को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी. उस टीम का नाम था केन्या. तब केन्या ने सभी को हैरान किया था. इस बार अफगानिस्तान अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या केन्या की तरह अफगानिस्तान भी बड़ी टीमों के पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है. 


2003 विश्व कप में केन्या की टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी. 2023 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसे ही हालात बन रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है, लेकिन चौथी टीम कौन होगी, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है. इस रेस में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं. हालांकि, पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना भी किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. 


कैसे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है अफगानिस्तान


अफगानिस्तान ने अब तक 2023 विश्व कप में छह मैच खेले हैं. इस दौरान उसने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. टीम 6 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. लीग स्टेज में अभी उसके तीन मुकाबले बाकी हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. अफगानिस्तान के मैच क्रमश: नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैं. अगर अफगानिस्तान की टीम अपने तीनों मैच जीत जाती है, तो उनके 12 अंक हो जाएंगे, और फिर ऑस्ट्रेलिया भी अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में अगर अफगानिस्तान का नेट रन रेट बेहतर हुआ तो उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.


अगर अफगानिस्तान कम से कम अपने दो मैचों को बड़े अंतर से जीत जाए और ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड में से कोई एक टीम कम से कम अपने बाकी बचे दो मैचों में हार जाए तो भी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


वहीं अगर अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी बचे दो मैचों को ही जीत पाती है, तो उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान के हार की भी मनोकामना करनी पड़ेगी, तभी सेमीफाइनल में जाने का मौका बन पाएगा.


यह भी पढ़ें-


Sania Mirza: 'फर्क नहीं पड़ता आप किस साइड हो, लेकिन खाना, पानी और बिजली रोकना...', सानिया मिर्ज़ा ने गाजा के पीड़ितों के लिए उठाई आवाज़