Pakistan Players Viral Fever Update: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले के लिए बेंगलुरु में है. यहां टीम 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इससे पहले पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों के वायरल फीवर की चपेट में आने की खबर आई थी. अब पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर ने खिलाड़ियों के वायरल फीवर पर ताजा अपडेट दिया है. 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया मैनेजर एहसान इफ्तिखार ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के जिन खिलाड़ियों को बेंगलुरु पहुंचने पर वायरल बुखार हो गया था, उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी अब भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. 


भारत के हाथों अहमदाबाद में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को बेंगलुरु पहुंची थी. बेंगलुरु में पिछले कुछ महीनो में वायरल बुखार के कई मामले सामने आए हैं. हालांकि ऐसा मौसम बदलने के कारण हो सकता है. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ परेशानियां हो गई थीं. 


एहसान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, पिछले कुछ दिनों से कुछ खिलाड़ी बुखार से पीड़ित थे, लेकिन उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं. कुछ खिलाड़ी अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. 


उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि कप्तान बाबर आजम और तेज गेंद बाद शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास भी किया.


3 में से 2 मैच जीत चुकी है पाकिस्तान


बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप में तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 2 में जीत हासिल की है. बाबर सेना ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. इसके बाद टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. 


वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड 


बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम. 


ये भी पढे़ं...


T20 World Cup 2024: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी- चहल या बिश्नोई 2024 टी20 वर्ल्ड कप में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा