आईसीसी विश्व कप-2019 में अबतक सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली श्रीलंका का सामना आज यहां हेडिंग्ले मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होगा. अपने पांच में से दो मैच गंवाने और दो मैच बारिश से धुलने वाली श्रीलंका की टीम आज जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. हालांकि पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान की मजबूत टीम इंग्लैंड के सामने ये काम आसान नहीं है.


वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने अपनी घरेलू परिस्थिति और फॉर्म का पूरा फायदा उठाया है. इंग्लैंड की टीम अब तक 5 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है और अगर आज वो जीतते हैं तो वो सीधे पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे.

कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 27वां मुकाबला ?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 27वां मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.

किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?

विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.