भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड कप मैच चल रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम के ओपनर्स रोहित और धवन ने बेहतरीन शुरूआत दी. रोहित ने जहां अर्धशतक पूरा किया तो वहीं धवन ने शानदार शतक लगाया. इसके बाद विराट ने पांड्या के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के ऊपर पहुंचाया. पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
धोनी ने भी विराट का साथ दिया. विराट ने इस मैच में 82 रनों की पारी खेली. हालांकि वो शतक तो नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने अर्धशतकों का अर्धशतक जरूर पूरा किया. विराट का यह 229वां वनडे है. विराट का अपने करियर में यह 91वां 50 से अधिक का स्कोर है. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा कर लिया है
इस मामले में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 10वें नंबर पर आ गए हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम 145 से अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.
श्रीलंका के कुमार संगकारा 118, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 112 और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस 103 बार वनडे में 50 से अधिक के स्कोर बना चुके हैं.