ओवल: विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिखर धवन ने आज ओवल के मैदान पर अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने अपने शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर पवेलियन लौटे हैं. धवन ने जहां 95 गेंदों में 13 चौके की मदद से शानदार 100 रन पूरे किए हैं. वहीं 109 गेदों में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली. भारत का इस वक्त स्कोर 37 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 220 रन है. धवन 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क के योर्कर को उछाल बैठे और इस तरह उनका कैच लपक लिया गया. याद रहे कि शिखर धवन की शानदार पारी की बदौलत ही भारत ने ड्रिंक तक 33 ओवर की समाप्ती पर एक विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए थे. भारत का रन रेट इस वक्त 5.75 की रफ्तार से चल रहा था. क्रीज पर इस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पांड्या हैं. कोहली 48 रन के साथ उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. धवन से पहले रोहित शर्मा ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. रोहित ने 57 रनों का योगदान दिया और इस तरह उन्होंने अर्धशतक जड़ा. भारतीय टीम की यही कोशिश है कि किसी भी तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए, ताकि कंगारू भारत के मुकाबले में टिक नहीं पाएं. आपको बता दें कि मैच की शुरुआत में भारत का रन रेट धीमा था, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा है, भारत का रन रेट तेज़ होता जा रहा है. भारत ने जहां 50 रन बनाने में 11.3 ओवर लगा दिए वहीं अगले 6 ओवर में 50 जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन पूरा कर लिया. भारत ने 100 रन का स्कोर 18.6 ओवर में पूरा किया.