विश्व कप 2019 के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत करने वाली साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया सामने 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 315 रन ही बना पाई.


विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका की यह तीसरी जीत थी. इसके साथ ही टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत के साथ विदाई ली.


पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर बल्लेबाज क्विटंन डिकॉक और एडन मार्करम ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई. मार्करम ने 34 रन बनाए जबकि डिकॉक ने 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेल कर आउट हुए.


ओपनर बल्लेबाज के आउट होने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मोर्चा संभाला और 94 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. डुप्लेसी के अलावा रासी वान डर डुसेन ने 95 रन बनाए. डुसेन ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के जड़े.


मध्यक्रम में जेपी ड्यूमिनी ने 14 रनों का योगदान दिया.


ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लॉयन और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए. बेहरनडॉर्फ और कमिंस के हिस्से एक-एक विकेट आया.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और टीम का पहला विकेट महज पांच रन के स्कोर पर गिर गया लेकिन एक छोर से शानदरा बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाले रखा.


इम मुकाबले में वॉर्नर ने 122 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन बावजूद इसके वह टीम को जीत नहीं दिला सके. वॉर्नर ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके दो छक्के लगाए. वॉर्नर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 85 रनों का योगदान दिया. हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में और कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टिक सके. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हार मूंह देखना पड़ा.


साउथ अफ्रीक के लिए किगोस रबादा ने तीन विकेट लिए. रबादा के अलावा ड्वेन प्रिटोरियस और आंदिले फेल्हलुकवायो को दो-दो मिला. वहीं इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिश ने एक-एक विकेट चटकाए.