भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बायें हाथ के अंगूठे में आई सूजन के लिए एहतियातन स्कैन कराया जाएगा जिससे उन्हें लगी चोट की गंभीरता का पता चल सके. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में चोटिल के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रनों शतकीय की पारी खेली. धवन हालांकि चोट के कारण फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग किया. ऐसे में माना जा रहा है कि धवन के स्कैन के बाद फिजियो पैट्रिक फरहार्ट गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में उनके खेलने पर फैसला करेंगे. भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि धवन के अंगूठे में फ्रेक्चर नहीं हो. आपको बता दें कि भारती टीम ने विश्व कप 2019 में धमाकेदार शुरुआत की है. कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली इस टीम शुरुआत के अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया को मात दी.