विश्व कप 2019 का 17वां मुकाबला आज मैजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तानी फैंस से एक खास अपील की है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले सरफराज ने कहा है कि पाकिस्तानी फैंस स्टीव स्मिथ को लेकर हूटिंग ना करें.


आपको बता दें कि इस मैच में काफी संख्या में पाकिस्तानी प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे भी भारतीय फैंस का अनुसरण करके स्मिथ की हूटिंग कर सकते हैं लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनके देशवासी ऐसा नहीं करेंगे.


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी लोग ऐसा करेंगे. पाकिस्तानी लोग क्रिकेट को चाहते हैं. वे समर्थन करना पसंद करते हैं. वे खिलाड़ियों से प्यार करते हैं. ’’


दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह चौथा मैच होगा. इससे पहले दोनों ही टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं भारत के खिलाफ उसे एक मात्र हार का सामना करना पड़ा.


वहीं पाकिस्तानी टीम को तीन मुकाबले में से एक में जीत, एक में हार और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस तरह पाकिस्तान तीन अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर कायम है.