ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस गेल और कंपनी को चेतावनी दी है और कहा है कि वो ' चिन म्यूजिक' के लिए तैयार हो जाएं. दोनों का मुकाबला नोटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में गुरूवार को खेला जाएगा. इसी को देखते हुए अब ऑस्ट्रेलियन पेसर नाथन कुल्टर नाइल ने वेस्टइंडीज को चेतावनी दे दी है. नाथन ने कहा है कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज बाउंसर झेलने के लिए तैयार हो जाए.


नाथन ने कहा, '' वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बाउंसर देना जरूरी होगा नहीं तो वो आपको ग्राउंड के हर तरफ घुमा कर मारेंगे. नाथन ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया जब उनकी टीम ने कल बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. उन्होंने आगे कहा, हमें उस टीम को बाउंसर खिलाना होगा और ये सभी टीमों के लिए लागू है वहीं आपको एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की इजाजत है.


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में नाथन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस् जैसा अटैक है. नाथन का बयान ऐसे समय में आया है जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उसके पहले मुकाबले में ही 105 रनों पर ढेर कर दिया था.


नाथन का मानना है कि गेल सबसे खतरनाक बैट्समैन हैं लेकिन अगर टीम के पेसर उन्हें लगातार गुड लेंथ पर गेंद डालते रहे तो वो अपना विकेट आसानी से दे बैठेंगे.