आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और भारत के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया जहां इंग्लैंड की टीम ने भारत को 31 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम शुरू से ही भारतीय टीम पर हावी थी और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए 300 का आंकड़ा पार कर लिया. इस दौरान इंग्लैंड ने अपने पहले इनिंग्स भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 306 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार 102 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली ने 62 रनों की पारी खेली वहीं अंत में पंत और पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन टीम हार गई.


इंग्लैंड की पारी

जॉनी बेयरस्टो (111) के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. मेजबान इंग्लैंड ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया. टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 92 रन बटोरे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को बेयरस्टो और जेसन रॉय (66) ने पहले विकेट के लिए 22.1 ओवर में 160 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी. खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने रॉय को आउट करके तोड़ा.

रॉय ने 57 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्कों की मदद से वनडे में अपना 16वां और इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक पूरा किया. रॉय के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने जोए रूट (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े.

इस दौरान बेयरस्टो ने अपने करियर का आठवां और इस विश्व कप में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने 109 गेंदों की अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और छह छक्के लगाए. बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने आउट किया.

शमी ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में कप्तान इयोन मोर्गन (1) को भी आउट कर इंग्लैंड के रन रेट पर अंकुश लगाने की कोशिश की. मोर्गन को आउट करने के बाद शमी ने रूट को भी अपना तीसरा शिकार बना लिया.

रूट ने 54 गेंदों की पारी में दो चौके जड़े. हालांकि उन्होंने बेन स्टोक्स (79) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स ने जोस बटलर (20) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े. शमी ने बटलर को आउट कर अपना चौथा विकेट पूरा किया.

इस दौरान स्टोक्स ने अपने करियर का 19वां और इस विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 54 गेंदों की तेजतर्रार पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

स्टोक्स पारी की अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. क्रिस वोक्स ने सात रन बनाए. भारत की ओर से शमी ने 69 रन पर पांच विकेट, बुमराह ने 44 रन पर एक विकेट और कुलदीप ने 72 रन पर एक विकेट अपने नाम किए.

भारत की पारी

भारत की पारी की अगर बात करें तो टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और तीसरे ओवर में ही टीम का पहला विकेट यानी की केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम के कप्तान विराट बल्लेबाजी करने आए. शुरूआत में रोहित और विराट ने आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन जैसे ही दोनों बल्लेबाज सेट हुए दोनों ने इंग्लैंड की टीम पर अटैक करना शुरू किया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 130 रन के पार पहुंचाया. लेकिन इसके तुंरत बाद विराट आसानी से आउट हो गए.

इसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी पारी को संभालते हुए 100 रन पूरे किए और इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक पूरा किया. लेकिन उसके तुरंत बाद वो आउट हो गए. इसके बाद पांड्या और पंत ने जमकर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर ली. लेकिन पंत का एक बेहतरीन कैच पकड़कर इंग्लैंड ने भारत पर दबाव डाल दिया. पांड्या लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी  कर रहे थे लेकिन वो भी 45 रन बनाकर आउट हो गए. पांड्या के आउट होते ही भारत पर दबाव आ गया. धोनी भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और जाधव के साथ मिलकर टीम को अंत में 7 गेंदों में 44 रनों की जरूरत थी. लेकिन टीम जीत नहीं पाई. 5 विकेट के नुकसान पर टीम बस 306 रन ही बना सकी. इस दौरान धोनी ने 42 रनों की पारी खेली लेकिन टीम जीत नहीं पाई. टीम 1992 के बाद जाकर अब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हारी है.