क्रिकेट के महाकुंभ क्रिकेट विश्वकप का आगाज़ होने में अब 10 दिन का समय बचा है. ऐसे में टीम इंडिया के विश्वकप हीरो और मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आज़मा रहे गौतम गंभीर ने विश्वकप पर अपनी बात रखी है.


टीम इंडिया के इस स्टार ओपनर ने बताया है कि उनकी नज़र में इस बार विश्वकप का प्रबल दावेदार कौन है. गौतम गंभीर ने कहा है कि इस बार विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया जीत के प्रबल दावेदार हैं.


गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि ''विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया मेरी फेवरेट टीम है, वो हर हाल में विश्वकप में फाइनल खेलेगी. जबकि उनके सामने फाइनल में भारत या इंग्लैंड में से एक टीम हो सकती है.''


गंभीर ने कहा इस विश्वकप में दूसरे फेवरेट के तौर पर उनकी पसंद भारत और इंग्लैंड हैं.


इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की प्रबल जिम्मेदारी भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा पर होगी. वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए एक्स फैक्टर हैं.