भले ही भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर हो गई लेकिन फिर भी हर तरफ उनके खेल की तारीफ हो रही है. सीओए सदस्य डायना इडुल्जी ने गुरूवार को भारत के विश्व कप में प्रदर्शन की प्रशंसा की जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया. साथ ही इडुल्जी ने उस बारे में भी बात की जिस पर इस समय पूरे देश की नज़रें टिकी हुई हैं, यानि एमएस धोनी के संन्यास की.


इडुल्जी ने कहा, ‘‘टीम अच्छा खेली. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच दूसरे दिन तक खिंच गया. शुरू में गंवाये तीन विकेटों ने टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद जडेजा और धोनी ने अच्छी वापसी करायी. यह बहुत करीब का मामला बन गया था. जडेजा और धोनी ने जैसा प्रदर्शन किया, वह काबिलेतारीफ रहा.’’


भारत की हार से धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलें भी बढ़ गयी लेकिन इडुल्जी ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान ने टूर्नामेंट में दिखा दिया कि उसमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है.


इडुल्जी ने कहा, ‘‘वह इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला है, मैं उसकी प्रशंसा करूंगी. यह(संन्यास लेने का) उसका व्यक्तिगत फैसला होगा. केवल वही यह निर्णय ले सकता है और उसका शरीर ही उसे बता सकता है. मुझे अब भी लगता है कि उसमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. टीम में युवाओं को अब भी उसके मार्गदर्शन की जरूरत है. ’’


इडुल्जी के इस बयान से भारतीय क्रिकेट और एमएस धोनी के सभी फैंस ताल्लुक रखते हैं क्योंकि सभी ये चाहते हैं कि धोनी अभी और क्रिकेट खेलें.


सेमीफाइनल मुकाबले में एमएस धोनी ने 50 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन 49वें ओवर में 2 रन लेने की कोशिश में वो रन-आउट हो गए और फिर टीम को हार का सामना करना पड़ा.