भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के शतक के अलावा लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया.


रोहित ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं. राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए.


रोहित शर्मा और राहुल ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े.  विराट कोहली 26 रन पर आउट हुए. पंड्या तो खाता भी नहीं खोल पाए. रिषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. वो 48 रन पर आउट हुए. धोनी ने 35 रनों की अहम पारी खेली.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम ने दो बदलाव किए हैं. कुलदीप यादव और केदार जाधव को अंतिम एकादश  में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक को मौका दिया है. बांग्लादेश ने भी दो बदलाव किए हैं. मेहदी हसन मिराज की जगह रूबेल हुसैन और महमदुल्लाह रियाद की जगह शब्बीर रहमान को मौका  दिया गया है.