विश्व विजेता:  2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. इससे पहले एबीपी न्यूज़ पर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एबीपी न्यूज़ पर विश्व विजेता कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बीच ज़ुबानी जंग देखने को मिलेगी. भारत की ओर से पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व कप्तान कपिल देव और अतुल वासन ABP न्यूज के स्टूडियो में हैं तो वहीं पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल, युनूस खान और तनवीर अहमद ARY न्यूज के स्टूडियो से अपनी बात रख रहे हैं. 


इस शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान महामुकाबले को जीत लेगी. उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान की टीम इंडिया को हरा देगा." इसके जवाब में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में ये मैटर नहीं रखता है कि पहले आप एक-दूसरे के खिलाफ कितना खेले हो. किसकी क्या परफॉर्मेंस रही है. जो उस दिन बेहतर खेलेगा, जो अच्छे से प्रेशर को झेलेगा, वो जीतेगा."


24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक के बीच मुकाबला


बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  टीम इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है. ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी. वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी. 


भारतीय कप्तान कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिये यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी.