Indian Relay Team In World Athletics Championships 2023: भारत की पुरुष 4x400 रिले टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को भारतीय टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. इंडियन टीम ने 2 मिनट 59.05 सेकेंड में दौड़ पूरी की, जो किसी भी एशियाई टीम से ज़्यादा था. भारत की टीम में मोहम्मद अजमल, राजेश रमेश, अमोज जैकब और महोम्मद अनस याहिया शामिल थे. 


टीम इंडिया ने दूसरा स्थान हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहली बार क्वालिफाई किया. सिर्फ अमेरिका की टीम भारत से आगे रही. अमेरिका की रिले टीम ने दौड़ 2 मिनट 58.47 सेकेंड में पूरी कर ली थी. वहीं अब फाइनल मुकाबला रविवार को होगा. इंडिया की रिले टीम अपनी इस दौड़ के साथ एशिया की सबसे बेस्ट टीम बन गई है. 


भारत से पहले एशियाई टीमों में सबसे तेज़ रिले टीम का रिकॉर्ड जापान के पास मौजूद था, जिन्होंने 2 मिनट 59.51 सेकेंड में इस दौड़ को पूरा किया था. वहीं इससे पहले भारत का रिकॉर्ड 3 मिनट 00.25 सेकेंड का था, जो इसी भारतीय टीम (मोहम्मद अजमल, राजेश रमेश, अमोज जैकब और महोम्मद अनस याहिया) ने 2020 ओलंपिक में बनाया था. तब भारतीय टीम फाइनल से चूक गई थी. 


रेस में भारत की हुई थी धीमी शुरुआत 


बता दें कि रिले की इस रेस में भारत की ओर से धीमी शुरुआत हुई थी. टीम को मोहम्मद अनस याहिया ने कुछ धीमी शुरुआत दिलाई. पहले राउंड के बाद भारत छठे नंबर पर मौजूद था. इसके बाद अमोज जैकब ने टीम को रफ्तार बढ़ाने के साथ भारत दूसरे स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश ने अपनी शानदार रफ्तार से आखिरी दो चरणों में भारत को नंबर वन दो पर रखते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई करवाया. इस तरह भारतीय रिले टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अपना जगह पक्की की. 






 


ये भी पढ़ें...


Babar Azam: एशिया कप से पहले बाबर आज़म वनडे रैंकिंग में नंबर वन, जानें टॉप-5 में कितने भारतीय मौजूद