नई दिल्ली: एशिया कप महिला टी-20 टूर्नामेंट के पांचवे मुकाबले में भारतीय टीम ने थाइलैंड पर 66 रनों की आसान जीत दर्ज की. भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. इस लो स्कोरिंग मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 8 विकेट पर सिर्फ 66 रन ही बना सकी.


थाइलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 53 रनों की अर्द्धशतकीय साझेदारी की. मोना मेशरम ने सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके शामिल है.


टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 22 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया. वहीं मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रित कौर ने 17 गेंदों में तेजतर्रार 27 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे जबकि अनुजा पाटिल ने 21 गेंद में 22 रनों का योगदान दिया. वेदा कृष्णमूर्ति सिर्फ 11 रन ही बना सकी.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की ओर से नताया बुचाथैम ने सबसे अधिक 40 गेंदों में 21 रन बनाए जबकि नेरूमोल चाईवई 14 और चानिदा सुथिरुआंग ने 12 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.


गेंदबाजी में भारत की ओर से हरमनप्रित ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किया जबकि दीप्ति शार्मा ने 2 विकेट निकाले, वहीं पूजा वास्त्रकर और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला.