MI Women vs DC Women WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का जल्द ही आगाज होगा. इसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 23 फरवरी को बैंगलुरु में आयोजित होगा. इससे ठीक पहले टूर्नामेंट की पांचों टीमों की कप्तान ट्रॉफी के साथ दिखीं. WPL के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना भी दिखीं.


दरअसल वीमेंस प्रीमियर लीग के एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना, बेथ मूनी और मेग लेनिंग भी दिखाई दीं. हाल ही में कप्तानों का फोटोशूट किया गया था. इसी दौरान का यह वीडियो भी है. वीमेंस प्रीमियर लीग की इस पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है. इसमें कई कमेंट्स भी देखने को मिले हैं.


बता दें कि इस सीजन का पहला मैच मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच 15 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा. टूर्नामेंट में कुल 20 मैच खेले जाएंगे. एलिमिनेटर और फाइनल को मिलाकर 22 मुकाबले आयोजित होंगे.


मुंबई इंडियंस वीमेंस: अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो टायरन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमती कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, साइका इशाक , शबमीन इस्माइल.


दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस: ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल , अश्वनी कुमारी.






यह भी पढ़ें : Ranji Trophy: हर खिलाड़ी को 1 करोड़ कैश और एक BMW कार, रणजी जीतने पर इस टीम को मिलेगा गिफ्ट