WPL Auction 2023 Live: वूमेन्स प्रीमियर लीग में इस साल पांच महिला क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, यूपी और गुजरात की टीमें शामिल हैं. इस वक्त मुंबई में महिला आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इस ऑक्शन में पांचों टीमों ने कई खिलाड़ियों को खरीद लिया है. 


आरसीबी और मुंबई की टीमों ने शुरुआत में ही क्रमश: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम में शामिल करके कप्तानी के विकल्प ढूंढ लिए. वहीं यूपी, गुजरात और दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी के विकल्प कौन होंगे, आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.


यूपी, गुजरात और दिल्ली का कप्तान कौन?


यूपी की टीम ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली या भारत की युवा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अपना कप्तान बना सकती है. दीप्ति शर्मा को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद ज्यादा है. वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फ्लिडिंग तीनों में काफी अच्छी है. इसी वजह से यूपी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है.


गुजरात जायंट्स की बात करें तो उन्होंने इस ऑक्शन में ख़बर लिखे जाने तक कुल 7 खिलाड़ियों को खरीदा था, जिसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज और पांच ऑलराउंडर्स शामिल थे. गुजरात अपनी टीम में मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर या बेथ मूनी को कप्तानी देने के बारे में सोच सकती है. इन दोनों के पास काफी अनुभव है. एक ऑलराउंडर हैं तो दूसरी विकेटकीपर. लिहाजा, दोनों कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.


दिल्ली कैपिटल्स ने इस ख़बर को लिखे जाने तक 7 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था. इनमें 3 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और एक गेंदबाज मौजूद हैं. दिल्ली के लिए कप्तानी के लिए सबसे अच्छी खिलाड़ी मेग लैनिंग हो सकती हैं. हालांकि, हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाली शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं, लेकिन मेग लेनिंग के पास इन दोनों से कहीं ज्यादा कप्तानी अनुभव है.  लिहाजा, अब देखना होगा कि कौन सी टीम अपने किस खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा देती है.


यह भी पढ़ें: ‎Women's IPL Auction 2023 Live: साउथ अफ्रीका की इस तेज गेंदबाज को यूपी ने दिए एक करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल