Womens IPL Auction 2023, Jemimah Rodrigues: भारत की स्टार बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 53 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज पर विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी जमकर पैसों की बारिश हुई. जेमिमा को खरीदने के लिए यूपी, दिल्ली और मुंबई के बीच कड़ी टक्कर हुई पर दिल्ली कैपिटल्स ने सबको पछाड़कर इस स्टार बल्लेबाज को 2.2 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया.


पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा ने मचाया धमाल
रविवार को चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा रोड़्रिग्स का विराट रूप देखने को मिला था. उन्होंने इस मुकाबले में 38 गेंदों में धमाकेदार 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. वहीं उनके इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी हुआ और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया.


जेमिमा टी20 करियर
जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने करियर में अबतक भारत के लिए 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 30.72 की औसत से 1628 रन बनाए हैं. वह बल्लेबाजी में टीम को संभालने और सेट होकर बड़ी और धमाकेदार पारी खेलने के लिए जानी जाती हैं. जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 10 अर्धशतक लगाया है. जेमिमा किसी भई टीम पर भारी पड़ सकती हैं. ऐसे में वह दिल्ली की सबसे बड़ी मैच विनर बन सकती हैं.


आपको बता दें कि जेमिमा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत शानदार रहा है. उन्होंने हर टीम के खिलाफ बल्ले से रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल वक्त में संभाला है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर टीम को जीत दिलाई है. वह यह काम विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली के लिए भी करते हुए नजर आ सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


WPL 2023 Auction Live: दीप्ति शर्मा ने ऑक्शन में मचाया धमाल, 2.6 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा