India Women vs Malaysia Women: महिला एशिया कप में भारत ने एक और दमदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 30 रनों से हरा दिया है. बारिश से बाधित इस मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम से हुआ. जहां भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया.


182 रनों का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 5.2 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी. इसके बाद बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत ने मलेशिया को 30 रनों से हरा दिया.


182 रनों का दिया था लक्ष्य
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मलेशिया की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रन जोड़े. ओपनर एस मेघना 53 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद शेफाली वर्मा ने रिचा घोष के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. शेफाली 46 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं रिचा ने 19 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली.


भारतीय मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजों ने तेज रन बटोरने के चक्कर में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. किरण (0), राधा यादव (8) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. दयालन हेमलता 4 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं. मलेशिया की ओर से विनफ्रेड और नूर दानिया ने 2-2 विकेट चटकाए. निर्धारित 20 ओवर में भारतीय टीम ने 181/4 स्कोर खड़ा किया. हालांकि बारिश से बाधित यह मैच पूरा नहीं हो सका और मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम से निकला जिसके तहत भारत ने मलेशिया को 30 रनों से हरा दिया.


ऐसा है एशिया कप का फॉर्मेट
महिला एशिया कप में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हैं. पहले राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी सभी टीमों को 6-6 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद इन सात टीमों में से टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें:


IND Vs SA: विराट कोहली को तीसरे टी20 मुकाबले से दिया गया आराम, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम में जगह


Legends League: फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स को कौन देगा चुनौती? आज होगा फैसला