Women's T20 World Cup 2023 Final: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को खेला गया. यह खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच केपटाउन के ऐतिहासिक मैदान न्यूलैंड्स पर हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को 19 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया. कंगारू टीम छठी बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही. वहीं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार एंट्री करने वाले साउथ अफ्रीका को निराश होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे. विमेंस टी20 के इतिहास में 3 साल बाद ऐसा हुआ जब सबसे ज्यादा दर्शक मैच देखने मैदान पर पहुंचे. फाइनल के दौरान दर्शकों की इतनी उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है.


न्यूलैंड्स पहुंचे 12782 दर्शक


साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए दर्शकों का हजूम उमड़ पड़ा. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर यह विश्व कप फाइनल देखने के लिए 13,860 टिकट जारी किए थे. जिनमें से 12782 दर्शक मैदान पर पहुंचे. साउथ अफ्रीका के लिए यह ऐतिहासिक दिन था. जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया तो उसके बाद एक दिन में फाइनल के लिए 9500 टिकट बिके थे. फाइनल के दौरान दर्शकों ने अपनी टीम की खिलाड़ी शबनीम इस्माइल, मैरिजाने काप, च्लोए ट्रायॉन, आयाबोंगा खाका, नाडिने डि क्लर्क और नॉनकुलुलेको म्लाबा को जमकर चीयर किया. 


तीन साल में सबसे ज्यादा भीड़


महिलाओं के क्रिकेट मैच में यह तीन साल बाद सबसे ज्यादा भीड़ थी. इससे पहले 2020 में मेलबर्न में खेले गए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को देखने 86174 दर्शक आए थे. उसके बाद कोरोना वायरस महामारी के बाद दर्शकों की संख्या में कमी आ गई थी. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर महिला क्रिकेट मैच के दौरान संभवत: यह अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ थी. साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने मैच के दौरान इतने दर्शकों के आने की कल्पना नहीं की होगी.  


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: लाहौर कलंदर्स-इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला आज, प्लेइंग 11 समेत जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच