Women's T20 World Cup 2023 Final: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला केपटाउन के ऐतिहासिक न्यूलैंड्स मैदान पर होगा. देखने वाली बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका की महिला टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल होगी? या फिर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम रहेगा. लेकिन एक बात साफ है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी सबसे ज्यादा सफल रही है. वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा सकती है.


सबसे ज्यादा रन की साझेदारी


दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा सफल रही है. इस ओपनिंग जोड़ी ने टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करते हुए सर्वाधिक 299 रन जोड़े हैं. आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह दूसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी है. इससे पहले साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और एलिसा हीली ने पारी का आगाज करते हुए 352 रन जोड़े थे. फाइनल मुकाबले में अगर एक फिर ताजमिन ब्रिट्स और लौरा वॉल्वार्ट अच्छी पार्टनरशिप करने में सफल रहीं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती बढ़ जाएगी.


आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका की राह


साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टी20 रिकॉर्ड बहुत जबरदस्त है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही. हाल ही में इस विश्व कप में खेले गए मैच में भी कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी. ऑस्ट्रेलिया के इस दमदार रिकॉर्ड से पता चलता है कि फाइनल में साउथ अफ्रीका की राह आसान नहीं होगी. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप जीतेगी या फिर ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व कायम रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Women's T20 WC: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका विमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI