BCCI On Women Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी कामयाब रहा. वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया. अब वीमेंस प्रीमियर लीग के चैयरमैन अरूण धूमल ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगले तीन सीजन तक लीग का फॉर्मेट क्या होगा और क्या-क्या बदलाव होंगे? वीमेंस प्रीमियर लीग चैयरमैन अरूण धूमल के मुताबिक, अगले तीन सीजन तक टीमों की संख्या नहीं बढ़ेगी. यानि, फिलहाल 5 टीमें हैं और 2026 तक मौजूदा टीमें ही रहेंगी.


अगले सीजन से क्या-क्या बदलाव होंगे?


वीमेंस प्रीमियर लीग चैयरमैन अरूण धूमल ने कहा कि अगले सीजन से टीमें एक मैच अपने घरेलू मैदान पर जबकि एक मैच विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर खेलेगी. हालांकि, इस सीजन ऐसा नहीं था, बल्कि इस सीजन सारे मुकाबले मुंबई के मैदानों पर खेले गए. वीमेंस प्रीमियर लीग सीजन 2023 के मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए, लेकिन अगले सीजन से टीमें अपने घरेलू मैदानों पर खेल सकेंगी. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग चैयरमैन अरूण धूमल ने आगे कहा कि इस लीग का आयोजन करना मेरे कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण काम रहा, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि वीमेंस प्रीमियर का पहला सीजन काफी कामयाब रहा.


'हम चाहते हैं कि वीमेंस प्रीमियर लीग में टीमों की संख्या बढ़ें, लेकिन...'


वीमेंस प्रीमियर लीग चैयरमैन अरूण धूमल कहते हैं कि अभी तो महज आधा काम हुआ है. वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरूआत हो गई है. यह लीग आगामी दिनों में पहले से भी बेहतर होने वाला है. उन्होंने कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरबआत हमने पांच टीमों के साथ की, लेकिन आगामी दिनों में टीमों की संख्या बढ़ सकती है. हम चाहते हैं कि वीमेंस प्रीमियर लीग में टीमों की संख्या बढ़ें, लेकिन अगले कम से कम 3 सालों तक संभव नहीं है. हालांकि, वीमेंस प्रीमियर 2024 सीजन में टीमों को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि फैंस के लिहाज से यह बेहद जरूरी है कि सारी टीमें घरेलू मैदानों के अलावा विपक्षी टीमों के मैदानों पर खेलें.


ये भी पढ़ें-


Abishek Porel Profile: जानिए कौन हैं अभिषेक पॉरेल, जिन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू करने का मिला है मौका