वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें यह जीत टीम के एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करने और गेंदबाजों की वजह से मिली है. भारत ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सबाइन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 257 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.


मैच के बाद कोहली ने कहा, "कप्तान अकेला कुछ नहीं कर सकता, टीम का एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन करना ही मायने रखता है. सच कहूं को हमारी टीम में बहुत क्षमता है जिसके कारण हम यह जीत दर्ज कर पाए. अगर हमारे पास इतने शानदार गेंदबाज नहीं होते तो हम जीत दर्ज नहीं कर पाते."

कोहली ने कहा, "हां, आप जितने चाहें उतने रन बना सकते हैं, लेकिन अगर आप खिलाड़ियों को खेलते हुए देखें. मेरा मतलब है कि मोहम्मद शमी का स्पेल देखिए, जसप्रित बुमराह को थोड़ी परेशानी हुई उसके बाद इशांत शर्मा ने दिल से गेंदबाजी की और रवींद्र जडेजा ने भी एक लंबा स्पेल डाला."

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि इन गेंदबाजों के बिना यह संभव हो पाता. इसलिए मुझे लगता है कि इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाना चाहिए."