ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा को टीम से बाहर कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में वो इंग्लैंड का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टीम में स्टीव स्मिथ की वापसी हो रही है. सेलेक्टर्स ने 12 खिलाड़ियों के स्क्वॉड को चुना है जिसमें डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस को ओपनर्स रखा है लेकिन ख्वाजा को बाहर कर दिया. ख्वाजा ने 6 इनिंग्स में 20.33 के एवरेज के साथ रन बनाए हैं.


लीडिंग बल्लेबाज स्मिथ जिन्हें लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जोफरा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी वो अगले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. एशेज सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर चल रहा है जहां स्मिथ की चौथे टेस्ट में वापसी हो रही है.

स्मिथ ने तीन इनिंग्स में 126 के एवरेज के साथ 378 रन बनाए हैं. वहीं 32 साल के ख्वाजा ने ओपनिंग मैच में ही 72 रन बनाए थे हालांकि इसके बावजूद सेलेक्टर्स का ध्यान उनपर नहीं गया. बता दें कि ख्वाजा के साथ पेसर जेम्स पैटिंसन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैट वेड, टीम पेन, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.