पहले टेस्ट और अब वनडे सीरीज़ गंवाने के बाद वेस्टइंडीज़ टीम के लिए ये भारत दौरा मुश्किल गुज़र रहा है. जहां टेस्ट में टीम को 2-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, वहीं वनडे में टीम ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और पांच मैचों की सीरीज़ में भारत से 3-1 से हार देखी.


लेकिन अब टेस्ट और वनडे की हार को पीछे छोड़ टीम एक नए कप्तान और कुछ अनुभवी और नए खिलाड़ियों के साथ टी20 सीरीज़ में वापसी के इरादे में है. जिसके लिए उनके खिलाड़ियों ने पसीना बहाना भी शुरु कर दिया है.


बीते दिन वेस्टइंडीज़ की शॉर्टर फॉर्मेट टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबले से पहले जमकर पसीना बहाते नज़र आए. उन्होंने इसी मैदान पर टी20 फाइनल में लगातार चार छक्के लगाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.


ब्रेथवेट ने चार नवंबर को भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की तैयारियों के अंतर्गत टी20 के एक अन्य दिग्गज कीरोन पोलार्ड और पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ कड़ा अभ्यास किया.


डेरेन ब्रावो, खारी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन और शेरफाने रदरफोर्ड उनके साथ ट्रेनिंग करते दिखे जो वेस्टइंडीज टी20 टीम के अन्य सदस्य हैं.


सभी का ध्यान बल्लेबाजी पर था, सभी ने तीन घंटे तक चले सत्र के दौरान गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने का प्रयास किया.


ब्रावो दो साल में पहली बार वेस्टइंडीज के लिये खेलेंगे जबकि आल राउंडर पोलार्ड साल में पहली बार राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेंगे.


वेस्टइंडीज टी20 टीम इस प्रकार है.


कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लुईस, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थामस.