West Indies vs Sri Lanka: अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका ने 'डिफेंडिंग चैंपियन' वेस्टइंडीज को 20 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 169 रन ही बना सकी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.


श्रीलंका से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. पारी की शुरुआत करने आए क्रिस गेल पांच गेंदो में सिर्फ एक रन ही बना सके. इसके बाद एविन लुईस भी आठ रन बनाकर चलते बने. वेस्टइंडीज के लिए शिमरन हेटमायर ने 54 गेंदो में नाबाद 81 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 34 गेंदो में 36 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका.


इस दौरान रोशटन चेज़ 09, आंद्रे रसेल 02, कप्तान कीरन पोलार्ड 00 और ऑलराउंडर जेसन होल्डर 08 रन ही बना सके. वहीं ड्वेन ब्रावो भी दो रन ही बना सके. हेटमायर के साथ अकील हुसैन भी नाबाद लौटे. उन्होंने एक गेंद पर एक रन बनाया. 


श्रीलंका के लिए बिनूरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं दसुन शनाका और दुष्मांता चमीरा को एक-एक विकेट मिला. 


इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे श्रीलंका ने पावर प्ले के छह ओवरों में 48 रन बनाये और कुसाल परेरा (21 गेंदों पर 29) रन का विकेट गंवाया. परेरा ने रवि रामपॉल पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया था, लेकिन रसेल ने उन्हें धीमी गेंद पर गच्चा देकर वापस कैच देने के लिये मजबूर किया.


असलंका और निसांका ने यहां से रणनीतिक बल्लेबाजी की. उन्होंने लंबे शॉट खेलने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया और इसमें सफल भी रहे. इस बीच उन्होंने ढीली गेंदों को सीमा रेखा तक भी पहुंचाया और इस बीच वेस्टइंडीज के मध्यम गति के गेंदबाजों और स्पिनरों की नहीं चलने दी. श्रीलंका 12वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा.


निसांका ने रामपॉल की ऑफ साइड की गेंद को स्क्वायर लेग पर चार रन के लिये भेजा और फिर दो रन लेकर 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह इस प्रारूप में उनका तीसरा पचासा है. इसके बाद हालांकि ब्रावो की धीमी गेंद पर उनकी टाइमिंग सही नहीं थी और उन्होंने ‘काउ कार्नर’ पर आसान कैच दे दिया.


असलंका ने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उनका साथ देने के लिये कप्तान दासुन शनाका (14 गेंदों पर नाबाद 25) क्रीज पर उतरे जिन्हें लंबे शॉट खेलने के लिये जाना जाता है. शनाका ने होल्डर पर छक्का और चौका जड़कर अपने तेवर दिखाये तो असलंका ने ब्रावो की गेंद छह रन के लिये भेजी. इसके तुरंत बाद असलंका ने रसेल की गेंद हवा में लहराकर शिमरोन हेटमायर को कैच दिया.