WI Vs PAK: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की. मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 109 रन से मात दी. इसके साथ ही पाकिस्तान सीरीज को 1-1 से बराबर करने में भी कामयाब रहा. पाकिस्तान की ओर से जीत के हीरो शाहीन शाह अफरीदी बने जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.


बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने 43 रन देकर चार विकेट लिये और इस तरह से मैच में 94 रन देकर 10 विकेट हासिल किये. पहले टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने 8 विकेट हासिल किए थे. इस तरह से शाहीन अफरीदी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 18 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. 


शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही 329 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 219 रन पर आउट हो गयी. शाहीन के अलावा नौमान अली ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिये. शाहीन ने पांचवें दिन टी टाइम के बाद जोशुआ डिसिल्वा के रूप में आखिरी विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलायी. इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने पहली पारी में 51 रन देकर छह विकेट लिये थे.


वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले सेशन में ही चार विकेट गंवा दिये. टी टाइम से ठीक पहले बारिश शुरू हो गयी. तब वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 159 रन था और 40 ओवर से अधिक का खेल बचा हुआ था.


बैकफुट पर रही वेस्टइंडीज की टीम


कैरेबियाई टीम को बारिश ही हार से बचा सकती थी. टी टाइम जल्दी लिया गया जिसके बाद बारिश थम गयी. खेल शुरू होने पर शाहीन ने तीन में से दो विकेट लिये. इससे पाकिस्तान श्रृंखला बराबर करने में सफल रहा. वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था.


वेस्टइंडीज की टीम फिर से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. वह पहली पारी में 150 रन ही बना पायी. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर समाप्त घोषित की थी.


पाकिस्तान ने दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य रखा था. कैरेबियाई टीम पांचवें दिन पहले सत्र में ही बैकफुट पर चली गयी थी. जैसन होल्डर ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 47 रन बनाये जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 250 मिनट क्रीज पर बिताये और 39 रन बनाये.


राशिद खान ने 9 गेंद 27 रन जड़कर दिलाई टीम को जीत, हेलीकॉप्टर शॉट का वीडियो वायरल हुआ