2nd ODI WI vs IND: विराट के शतक और अय्यर की पारी से भारत ने बनाए 279 रन
ABP News Bureau | 11 Aug 2019 11:15 PM (IST)
WI vs IND: विर
कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक(120 रन) और श्रेयस अय्यर(71 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 279 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है. क्वींस पार्क ओवल मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अब मेज़बान टीम को वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. भारत ने आज के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लेकिन आज भारत की ओपनिंग जोड़ी असफल साबित हुई. पहले पारी के पहले ओवर में ही शिखर धवन महज़ 2 रन बनाकर वापस पवेलियन की तरफ लौट गए. उन्होंने कॉटरेल ने एलबीडबल्यू आउट किया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली ने टीम के स्कोर 76 रनों तक पहुंचाया. हालांकि रोहित अब तक भी असहज नज़र आ रहे थे. लेकिन 34 गेंदों पर 18 रन बनाने के बाद वो चेज़ की गेंद पर पूरन को कैच दे बैठे. 76 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के लौटने के बाद कप्तान कोहली का साथ देने आए युवा रिषभ पंत. लेकिन वो एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 20 रन के स्कोर वो ब्रैथवेट की गेंद पर बोल्ड होकर चल दिया. अब तक टीम इंडिया का स्कोर 22.2 ओवर में 101 रनों तक ही पहुंचा था. जबकि उसने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 125 रनों की ऐसी साझेदारी की कि टीम इंडिया को पटरी पर लौटा दिया. इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 42वां शतक पूरा किया. साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर भी बन गए. लेकिन 226 के स्कोर पर आते ही कप्तान कोहली ब्रैथवेट की गेंद पर कैच देकर आउट हो गए. विराट ने 125 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली. 42वें ओवर में कोहली के विकेट के बाद श्रेयस अय्यर एक छोर पर जमे रहे. उन्होंने भी इस पारी में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 250 के स्कोर पर आते ही वो भी होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. अय्यर ने 68 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए. अय्यर के आउट होते ही केदार जाधव भी 16 रन बनाकर रन-आउट हो गए. और आखिर में रविन्द्र जडेजा के नाबाद 16 रनों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने ये लक्ष्य रखा.