वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सचिन के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने आज पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 11363 रनों को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में आठवें पायदान पर आ गए हैं. विराट कोहली ने आज अपनी 120 रनों की पारी में जैसे ही 77वां रन लिया तो वो सौरव गांगुली के 11363 रनों से आगे निकल गए. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में अब भारत की तरफ से शीर्ष पर सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 18426 रनों का रिकॉर्ड है. हालांकि वनडे क्रिकेट में अभी विराट और सचिन के बीच कुल 6 बल्लेबाज़ मौजूद हैं जिन्हें पार करने के बाद ही विराट कोहली, सचिन के रिकॉर्ड के आसपास भी पहुंच सकेंगे. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कुल 229 पारियां खेली. जबकि सौरव गांगुली ने 300 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था. विराट ने जैसे ही गांगुली के इस रिकॉर्ड को तोड़ा तो खुद कोलकाता के प्रिंस ने विराट को अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्हें बधाई भी दी. आज अपनी इस पारी में विराट कोहली ने शतक भी पूरा किया जो कि उनका वनडे क्रिकेट में 42वां शतक है. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में भी विराट कोहली अब सिर्फ सचिन से ही पीछे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये विराट कोहली का 8वां वनडे शतक भी रहा. आज की अपनी पारी में उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 1 छक्के के साथ कुल 120 रन बनाए.