Rohit Sharma Scold Younger Brother: रोहित शर्मा अपनी टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बीते शुक्रवार मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड (Rohit Sharma Stand) का उद्घाटन हुआ था. इस सम्मान समारोह के दौरान रोहित के माता-पिता और वाइफ रितिका सजदेह (Rohit Sharma Wife) भी स्टेज पर मौजूद रहीं. वहीं समारोह में उनके छोटे भाई विशाल भी मौजूद रहे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रोहित अपने छोटे भाई को डांट रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह मामला गाड़ी में डेंट आने से जुड़ा है. रोहित ने डेंट की तरफ इशारा करते हुए अपने छोटे भाई, विशाल से पूछा, "ये क्या है." विशाल ने जवाब में 'रिवर्स', तभी रोहित शर्मा ने उनकी बात काटते हुए कहा, "किसका, तेरे से?" इस घटना के बाद रोहित शर्मा ने अपने परिवार को गाड़ी में बैठाया और वहां से चले गए. रोहित शर्मा एक विश्व स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी होने के अलावा गाड़ियों से भी बहुत लगाव रखते हैं. वानखेड़े स्टेडियम से सामने आया यह वायरल वीडियो भी उसका सबसे बड़ा प्रूफ है.

रोने लगी थीं रोहित शर्मा की वाइफ रितिका

जब वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हुआ तो वहीं स्टेज पर उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी मौजूद थीं. रितिका का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें उनकी आंखें नाम हो गई थीं. उन्हें सबके पीछे जाकर आंसू पोंछते भी देखा गया.

दूसरी ओर उद्घाटन समारोह के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि वानखेड़े से ही उनके पेशेवर क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी और उसी मैदान में अलग से स्टैंड मिलना बहुत बड़े सम्मान की बात है. रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब सिर्फ ODI मैचों में ही टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले देखें कैसी है पॉइंट्स टेबल, किन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद