IPL 2025 Playoff Team: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फिर एक बार आगाज होने जा रहा है. आज शनिवार, 17 मई को आईपीएल का 58 वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. इस मैच जहां केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उतरेगी. वहीं आरसीबी ये मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी. लेकिन इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में कौन सी टीम कहां खड़ी है.
IPL पॉइंट्स टेबल में कहां-कौन सी टीम?
आईपीएल के 18वें सीजन में अब केवल 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं. अगर आज का मैच केकेआर हार जाती है या बारिश की वजह से धुल जाता है, तब केकेआर के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किल हो सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoff) की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
GT-RCB पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी हैं. ये दोनों टीमें अपने 14 में से 11 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें 8 मैच जीतकर GT और RCB ने 16-16 अंक हासिल कर लिए हैं. गुजरात की टीम का नेट रन रेट बेंगलुरु से बेहतर है, इसलिए शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. अगर आज 17 मई का मुकाबला आरसीबी जीत जाती है तो पॉइंट्स टेबल में दूसरे से पहले नंबर पर आ जाएगी.
प्लेऑफ के लिए कड़ी टक्कर
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए पांच टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पंजाब पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. अभी PBKS को तीन मैच खेलने बाकी हैं. एक मैच जीतने के साथ ही पंजाब का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय हो जाएगा. वहीं मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 14 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर है. MI को क्वालीफाई करने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है.
दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. DC के अभी तीन मैच बचे हैं, जिनमें से दो मुकाबले जीतकर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच सकती है. वहीं केकेआर 11 अंकों के साथ 6वें नंबर पर है और लखनऊ 10 अंकों के साथ 7वें नंबर की टीम है. लेकिन LSG के पास अभी 3 मैच बचे हैं. वहीं केकेआर के पास 2 मुकाबले हैं. इन दोनों टीमों को ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी मैच जीतना जरूरी है.
यह भी पढ़ें