Virat Kohli: क्रिकेट में पिछले करीब 10 साल पर नजर डालें तो बल्लेबाजी में फैब-4 के बीच समय-समय पर तुलना की जाती रही है. किसी चीज़ में विराट कोहली बेहतर हैं तो किसी में स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के अलावा जो रूट भी निरंतर उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं. तथ्यों की बात करें तो स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन में पिछले 10 साल में लगातार उतार-चढ़ाव होते रहे हैं, लेकिन 2014 से लेकर 2024 के हर साल मार्च महीने में कभी उनकी रैंकिंग टॉप-5 से नीचे नहीं रही है. स्मिथ कई बार खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं, इसके बावजूद उनका टॉप-5 में बने रहना अविश्वसनीय है, लेकिन विराट कोहली लय से भटकते हैं तो उनकी रैंकिंग नीचे गिरने लगती है.


विराट कोहली से बेहतर स्टीव स्मिथ


मौजूदा टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो स्टीव स्मिथ टॉप बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, वहीं विराट कोहली फिलहाल आठवें नंबर पर विराजमान हैं. कोहली नियमित रूप से शतक और अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं, इसके बावजूद वो टॉप-5 से बाहर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 19 पारियों से कोई शतक नहीं लगाया है फिर भी वो नंबर-3 पर बने हुए हैं. कोहली यहां तक कि कुछ समय पहले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची से भी बाहर हो गए थे. 


एक बल्लेबाज की रैंकिंग में कई पहलू शामिल होते हैं, जिसमें पारी के बाद नाबाद लौटना भी प्रभाव डालता है. पिछली 7 पारियों की बात करें तो स्मिथ 3 बार नाबाद लौट हैं, वहीं विराट कोहली को नाबाद पवेलियन लौट जैसे अरसा बीत चुका है. इसके अलावा पिछले करीब डेढ़ साल की बात करें तो विराट कोहली ने स्मिथ से बेहतर औसत के साथ रन बनाए हैं, लेकिन अधिक रन बनाने के मामले में कोहली से थोड़ा आगे हैं. स्मिथ चाहे आउट ऑफ फॉर्म रहे हों, लेकिन बड़ी पारी ना खेलने के बावजूद लगातार 40-50 की पारियां खेलने के कारण उनकी रैंकिंग स्थिर बनी हुई है.


कोहली और स्मिथ द्वारा 2023 में बनाए गए रन की बात करें तो उनमें काफी अंतर रहा. चाहे कोहली द्वारा खेले गए मैचों की संख्या कम रही हो, लेकिन ज्यादा रन बनाने का भी बल्लेबाजी रैंकिंग पर असर पड़ता है. जुलाई 2023 के बाद कोहली निरंतर अच्छी पारियां खेल रहे हैं, इसलिए उस समय के मुकाबले टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 6 स्थान ऊपर आ गए हैं.


यह भी देखें: PCB: पीसीबी के नए चेयरमैन का जाग उठा देश प्रेम, कहा - देश से नहीं होगा कोई समझौता