IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हुई थी. हैदराबाद में हुए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था, लेकिन उसके बाद सीरीज पर भारत ने दबदबा बनाते हुए 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा, जिससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. चूंकि धर्मशाला का तापमान और पिच की कंडीशन इंग्लैंड को फायदा पहुंचा सकती है, इसलिए वो सीरीज का अंत एक जीत के साथ करना चाहेंगे.


'हम कोई फिसड्डी टीम नहीं' - बेन स्टोक्स


बेन स्टोक्स ने सीरीज हारने को लेकर कहा, "अगर मैचों के परिणाम को देखा जाए तो लोग सोचेंगे कि हमने घटिया प्रदर्शन किया है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस दौरे पर खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर और हमने एक टीम के रूप में बहुत सुधार किया है. कभी-कभी परिणाम में हार मिलना टीम में हुए सुधार को छुपा देता है. आप इतना ही कर सकते हैं कि नेट्स में खूब पसीना बहाएं क्योंकि अभ्यास ही आपको बेहतर बनाता है. हम उन फिसड्डी टीमों में से एक नहीं हैं जिन्होंने यहां आकर घुटने टेक दिए थे."


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन


बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पूरी सीरीज में अभी तक अच्छी कप्तानी की है और विशेष रूप से वो फील्डिंग में बहुत आक्रामकता लेकर आए हैं. दुर्भाग्यवश स्टोक्स का व्यक्तिगत प्रदर्शन इस सीरीज में बहुत बेकार रहा है. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में केवल 24.62 की औसत से 197 रन बनाए हैं और पूरी सीरीज के दौरान केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं. स्टोक्स ने कोई शतकीय पारी पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जिसके बाद उनकी फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है.


यह भी पढ़ें: Ravi Ashwin: अश्विन की चालाकी में क्यों फंस जाते हैं बल्लेबाज, ये रहा पूरा सच