दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. टीम के तीन मैचों के बाद 160 प्वाइंट्स हैं. कोहली और उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका 60 प्वाइंट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टॉप 5 के अंदर हैं जहां उनके 56 प्वाइंट्स हैं.


भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच जीते थे और 120 प्वाइंट हासिल किए हैं इसके बाद पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम को 40 प्वाइंट और मिले. सीरीज में अब टीम के पास कुल 120 प्वाइंट है.

अगर हम सभी टीमों के सीरीज और प्वाइंट्स पर नजर डालें तो हर टीम को 6 सीरीज खेलने हैं जिसमें हर सीरीज के लिए उन्हें 120 प्वाइंट्स मिलेंगे. इस दौरान ये भी निर्भर करेगा कि एक सीरीज में कितने मैच हैं. जैसे दो मैच की सीरीज में 60 प्वाइंट मिलेंगे तो वहीं तीन मैचों की सीरीज में 40 प्वाइंट मिलेंगे. वहीं ड्रॉ होने पर 50 प्रतिशत प्वाइंट्स मिलेंगे. इस दौरान ड्रॉ के लिए 3:1 का प्वाइंट रेशियो होगा.

एक सीरीज में कितने मैच और उसमें कितने प्वाइंट्स मिलेंगे, यहां जानें

एक सीरीज में 2 मैच- जीत/टाई/ड्रॉ- 60/30/20

एक सीरीज में 3 मैच- जीत/टाई/ड्रॉ- 40/20/20

एक सीरीज में 4 मैच- जीत/टाई/ड्रॉ- 30/15/10

एक सीरीज में 5 मैच- जीत/टाई/ड्रॉ- 24/12/8